अमन मयंक शर्मा एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत हुए

एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के मुख्य कार्यालय मुखर्जीनगर दिल्ली में आयोजित बैठक में एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एवं संरक्षक आईएएस डॉ जेके मित्तल एवं आईएएस डॉ आर के भटनागर ने राष्ट्रीय महासचिव मुकेश नादान के अनुमोदन पर बदायूँ निवासी बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा को एंटी करप्शन मूवमेंट भारत का राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि एंटी करप्शन मूवमेंट भारत भारतवर्ष को भ्रष्टाचार मुक्त करने,स्वच्छ्ता, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण करने तथा कन्या भ्रूण हत्या के विरुध्द नागरिकों को जागरूक करने के लिए भारत वर्ष के 26 राज्यों में लगातार कार्य कर रहा है।अमन मयंक शर्मा की प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय सक्रियता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है।नवनियुक्त एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय प्रभारी अमन मयंक शर्मा ने कहा कि पूरे देश मे एंटी करप्शन मूवमेंट भारत की सक्रियता को बढ़ाने के लिए वह टीम का विस्तार करेंगे।आगामी समय मे उत्तर प्रदेश सहित देश के प्रत्येक राज्य में दौरा कर भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ने के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट भारत का विस्तार किया जाएगा।हर स्तर पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी।अमन मयंक शर्मा के राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत होने पर जनपद के प्रबुध्द नागरिकों दिनेश चंद्र शर्मा,गौरव पाठक,हरीश सक्सेना,हिलाल बदायूँनी, अलंकार तोमर,जयवीर चंद्रवंशी,करुणेश राठौड़,हिमांशु गुप्ता,अमित दीक्षित,गौतम शर्मा,असरार अहमद बदायूँनी,वीरेंद्र जाटव,अनादि शंखधार,रितेश उपाध्याय,पीयूष शर्मा,पूजा शर्मा,अंजलि मिश्रा,नियति मिश्रा सहित सैकड़ों प्रबुध्द नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया।गौरव पाठक ने बताया कि जल्द ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रभारी अमन मयंक शर्मा का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।