अभिनेता सुशांत केस में आया नया मोड़

  deepak tiwari 
 August 27, 2020

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई को सौपना एक अच्छा कदम साबित हुआ। सुशांत के पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट में गड़बड़ी कि अटकले लगाई जा रही थी। सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज ने जांच एजेंसियों को बताया कि सुशांत को उनकी मौत के 6 दिन पहले ड्रग्स दी गई थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगर सुशांत ने वाकई मौत से सिर्फ 6 दिन पहले ही ड्रग्स लिए थे तो मौत के अगले दिन यानी ड्रग्स लेने के 7वें दिन पोस्टमार्टम और 8वें दिन फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में ड्रग्स लेने की बात सामने कैसे नहीं आई? एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने बताया कि कोकीन और एमडी जैसे ड्रग्स के सब्सटेंस ह्यूमन बॉडी में महज दो-तीन दिन तक पाए जाते हैं लेकिन चरस और गांजा जैसे ड्रग्स के सब्सटेंस ह्यूमन बॉडी में कम से कम 15 दिनों तक पाए जाते हैं।
सीबीआई मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों से इस बात का स्पास्टिकारण तलाश कर रही है कि क्या फॉरेंसिक जांच में गड़बड़ी की गई?
इस एंगल को मुंबई पुलिस ने जानबूझकर क्यों छिपाया?
इस तथ्य को छिपाने की असली वजह क्या है?
बता दे हालांकि पुलिस अधिकारी अब तक सीबीआई के सामने नहीं आए हैं।