वर्षाकाल के चलते वृक्षारोपण के प्रति आमजन की बड़ी रूचि, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में रोपे गए सैकड़ों पौधे


 
सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले भर में जैसे-जैसे वर्षा का दौर चल रहा है वैसे- वैसे ही सरकारी कार्यालयों, संस्थानों व निजी आवासों पर पौधरोपण के प्रति आमजन का धीरे धीरे रुझान बढ़ रहा है। पौधरोपण के इस रुझान कार्यक्रमों के तहत विगत दिवस उपखंड की झंनून ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैडोली परिसर में तथा उपखंड मुख्यालय स्थित सीडब्ल्यूआर जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों के दौरान विभागीय कार्मिकों, शिक्षकों , जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने गड्ढों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप उन्हें पल्लवित करने का संकल्प लिया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैड़ोली के वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल गोयल ने बताया कि विद्यालय परिसर में 81 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर समाज सेवी हनुमान प्रसाद मीना,जमना लाल मीना झंनून ग्राम विकास अधिकारी गौरी शंकर शर्मा, विद्यालय संस्था प्रधान बत्तीलाल मीणा व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। इसी प्रकार जलदाय विभाग कार्यालय सीडब्ल्यूआर परिसर में सो पौधों के लक्ष्य के मुताबिक गुरुवार को 50 पौधे लगाए गए। इसमें पौधरोपण की शुरुआत सहायक अभियंता भूरसिंह मीणा ने की इसके बाद जेईएन केदारलाल मीना व विभागीय कार्मिक मोहनलाल गुर्जर, चिरंजीलाल पुरी ,शिवकुमार बुंदेला, ठेकेदार मोहन लाल सैनी, शैतान गुर्जर, रमेश माली आदि ने गड्ढों में पौधे रोप उनकी बाड़बंदी की। विभागीय कार्मिक मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि शेष रहे पौधे शुक्रवार को रोपे गए।