NOIDA:ट्रेड यूनियनों का मजदूरों के मुद्दों/मांगों पर भारत बचाओ-जनता बचाओ नारे के साथ जुझारू विरोध प्रदर्शन


नोएडा,भाजपा सरकार द्वारा देश के बहुमूल्य संसाधनों के निजीकरण, निगमीकरण व ठेकाकरण करने, श्रमिक अधिकारों को छीनने, मेहनतकश लोगों की घोर दुर्दशा की ओर धकेलने और लोगों में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा कर देश की एकता व अखंडता को खंडित करने के विरोध में  एवं मजदूरों के विभिन्न मुद्दों/ मांगों लेकर केंद्रीय श्रम संगठनों ने 9 अगस्त 1992 अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में 9 अगस्त 2020 को भारत बचाओ, जनता बचाओ दिवस नारे के साथ पूरे देश में संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन/ जेल भरो का आह्वान किया उक्त आह्वान के तहत गौतम बुध नगर के ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता प्रातः 11:30 बजे बांस बल्ली मार्केट सेक्टर 8 नोएडा तिराहे पर इकट्ठा हुए और अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा के लिए नारे लगाते हुए आगे बढ़े तो पुलिस ने बेरीटेक लगाकर आगे बढ़ने से रोक दिया तो ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं/ मजदूरों ने वहीं पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सभा किया जिसे यूटीयूसी नेता सुधीर त्यागी, एचएमएस नेता आरपी सिंह चौहान, सीटू नेता गंगेश्वर शर्मा, रामसागर, एक्टू नेता राममिलन सिंह, रेहडी पटरी की नेता पूनम देवी, जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम, यूपीएलएफ के नेता एस एन पांडे आदि ने संबोधित किया।
साथ ही मजदूरों की मांगों का ज्ञापन सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति व  राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन पर आश्वासन देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति और माननीय राज्यपाल महोदय को कार्रवाई हेतु भेज दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी चल रही है इसलिए आपको यहीं पर गिरफ्तार कर  रिहा किया जा रहा है उपरोक्त के बाद आंदोलन समाप्त हुआ इस अवसर पर कई मजदूरों ने जेल भरो सत्याग्रह आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 9 अगस्त 2020 को भारत बचाओ दिवस के अंतर्गत सत्याग्रह करके केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों पर विरोध दर्ज कराते हुए कई ट्रेड यूनियन व श्रमिक संगठनों से जुड़े कई सो मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।