बाटोदा में आयोजित रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त संग्रहित tap news india

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप, एवं खुशी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शनिवार को बामनवास उपखंड क्षेत्र के बाटोदा कस्बे मेंआयोजित किया गया।  ग्रुप की ओर से यह 34वां रक्तदान शिविर था, शिविर का बाटोदा निवासी 14 साल की खुशबू सैनी ने सुबह 10 बजे फिता काट कर शुभारंभ किया । ग्रुप के मिडिया प्रभारी कालूराम मीणा (जोलंदा) ने रक्तदान शिविर  के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की और से पहली बार निःशुल्क बॉडी हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की।बांडी हेल्थ चेकअप कैंप में कुल 63 लोग निःशुल्क जांच करा कर लाभान्वित हुई, इस दौरान के चेहरे पर विशेष खुशी झलक रही थी । सभी का कहना था कि  ऐसे कैम्पों का  आयोजन होता रहना चाहिए। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ये बहुत अच्छी पहल है रक्तदान शिविर आयोजित होने से एक दिन पहले रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई रैली में ग्रामीणों व रक्तवीरो ने बड़ी संख्या में भाग लिया रक्त को एकत्रित करने के लिए गंगापुर सिटी रिया हॉस्पिटल की टीम परमानंद सोनी,ओमप्रकाश गुर्जर,अमरसिंह व्यास,  संयुक्त रुप से शिविर में उपस्थित रही। इसी क्रम में विशिष्ट चिकित्सकों के द्वारा प्रत्येक डोनर की रक्तदान से पूर्व कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण जांच भी की गई उसके पश्चात ही डोनर रक्तदान रुम में प्रवेश दिया गया। इसके अतिरिक्त‌ शिविर रुम को रक्तदान शिविर से पूर्व सेनेटाइज से स्वस्छ किया गया प्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रत्येक डोनर को मास्क के साथ ही शिविर कक्ष में प्रवेश दिया। ग्रुप के सभी सदस्य भी एडवाइजरी का पालन करते हुए अपने -अपने कर्तव्यों का निर्वहन पालना की। ग्रुप कोडिनटर दिलराज गोल्ली का इस संबंध में कहना है कि "रक्तदान ही  महादान है रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही होता है। रक्तदान करने वाले सभी डोनरो को फल व फ्रुटी और पानी की बोतलो की व्यवस्था बामनवास के श्री केदार मीना की ओर से कि गई "रक्तदान शिविर में युवा बढ़चढ़ कर आगे आए, और भारी मात्रा में रक्तदान किया सामाजिक सरोकार के तहत रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद करने की बात कही। और कहा एक व्यक्ति के एक यूनिट रक्तदान की वजह से किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, उसे जीवन दान दिया जा सकता है। शिवीर सयोंजक कुलदीप व्यास ने बताया कि इस शिविर में कुल 44 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया है। शिविर में युवाओं के भारी मात्रा में भाग लिया वैश्विक महामारी कोरोना के बीच उपजे लोक डाउन में भी रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप ने रक्त की कमी को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में स्थित ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविरों के जरिए एवं व्यक्तिगत रक्तदान कार्यक्रम चलाकर रक्त की कमी नहीं आने दी है। कोरोनावायरस के लोक डाउन काल में ही  तकरीबन एक दर्जन रक्तदान शिविर ग्रुप द्वारा आयोजित किए गए हैं, ताकि किसी प्रसूता या नवजात तथा गंभीर मरीजों की केवल रक्त की कमी के चलते जन हानी न हो। रक्तदान शिविर में, ग्रुप संचालक एमपी गम्भीरा, रोटी बैंक कोटा संचालिका पीहू मीना, दिलराज गोल्ली, ईश्वर गुर्जर सवाई माधोपुर अजय सिंह मीना बिछोछ, मीना,दिलकेश मीना बाटोदा, राहुल योगी नारायणपुर कुलदीप व्यास सियाराम बाटोदा, सुरज्ञान मीना, साजिद खान, आदि लोग उपस्थित रहे !