रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में सिल्‍वर लेक deepak tiwari

 September 4, 2020

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब रिलायंस रिटेल में विनेवश को आगे बढ़ा रहे हैं। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक रिलायंस रिटेल और अमेरिकी इन्वेस्टर सिल्वर लेक के बीच विनिवेश को लेकर बातचीत जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में 1.7–1.8 फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल की वैल्यू 4.3 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार मुकेश अंबानी रिलायंस रिटेल में विनिवेश को लेकर कई निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में फ्यूचर ग्रुप के बिजनेस का अधिग्रहण रिलायंस रिटेल ने किया है।
उल्‍लेखनीय है कि जब कोविड‑19 की महामारी से जब पूरा देश जूझ रहा था तब मुकेश अंबानी ने आरआईएल को कर्ज मुक्त बनाने के लक्ष्य से जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में विनिवेश पर काम किया। मुकेश अंबानी ने 13 वैश्विक निवेशकों से जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में 20 अरब डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश करवाया। सिल्वर लेक ने भी जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में 10,202 करोड़ रुपये का निवेश किया है।