9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की रीओपनिंग को लेकर गाइड लाइन जारीdeepak tiwari

 September 12, 2020

इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 21 सितम्बर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे, जहां बच्चे शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकेंगे। इन स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने रीओपनिंग गाइड लाइन जारी की है, जिसमें बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए तमाम प्रबंध स्कूल संचालकों को करना होंगे। विस्तृत गाइड लाइन आज शाम तक जारी होने की संभावना है।
सरकारी और निजी स्कूलों में कोरोना के संक्रमण के चलते ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कराई जा रही है। वहीं 21 सितम्बर से 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे और बच्चे स्कूल जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकेंगे। इधर देर रात स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों की रीओपनिंग गाइड लाइन जारी की है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भेजी गई इस गाइड लाइन को लेकर अभी आंशिक प्रबंध की बात कही गई है। आज शाम तक केंद्र सरकार की इस गाइड लाइन की विस्तृत जाकनारी स्कूलों को भेजी जाएगी। स्कूलों में बच्चों को वायरस से बचाव के लिए तमाम प्रबंध स्वयं करना होंगे।