शिक्षकों की समस्याओं को ले संघ ने सौंपा डीईओ को ज्ञापन

हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा इकाई के शिष्टमंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी हाजीपुर वैशाली को एक ज्ञापन सौंपा।शिक्षा विभाग के आदेशानुसार स्टेट बैंक में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए खाता खुलवाने में हो रही बैंकों की मनमानी एवं शिक्षकों को भारी परेशानियों को लेकर संघ ने कड़ा एतराज जताया है।संघ ने आवंटन रहने के बावजूद अगस्त माह के वेतन भुगतान नहीं होने पर कड़ा विरोध जताया है।संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि आवंटन रहने के बावजूद अगस्त माह का वेतन भुगतान न करने एवं स्टेट बैंक में खाता खुलवाने में शिक्षकों को हो रही भारी परेशानी पर विभाग की खामोशी बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह के वेतन भुगतान के साथ-साथ विभागीय आदेश निर्गत करें कि जिन का खाता स्टेट बैंक में 25 सितंबर तक नहीं खुलता है उनका काम पुराने खाता सेंट्रल बैंक से ही लिया जाए।वैशाली जिले के स्टेट बैंक में सभी शाखाओं में शून्य से खाता खोलने का आदेश कड़ाई से दिया जाए।क्योंकि कुछ शाखाओं में पता चला है कि वहां खाता खुलवाने के साथ 3000 रूपये तक जमा करवाया जा रहा है।संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत ने कहा कि 31अगस्त 2020 तक के पूर्व का किसी भी प्रकार के लंबित वेतन का भुगतान अविलंब किया जाए। इसके साथ-साथ प्रत्येक माह में ससमय वेतन भुगतान हो सके इसकी व्यवस्था किया जाए।उन्होंने कहा खाता खुलवाने में शिक्षकों को हो रही भारी परेशानी का कारण सरकार की गलत नीति, बैंक की लापरवाही एवं कुछ तथाकथित संगठनों की जल्दी बाजी का परिणाम है।ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष उत्पलकांत,जिला सचिव पंकज कुशवाहा,कोषाध्यक्ष अध्यक्ष रविंद्र कुमार,हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, संजीत कुमार,विश्वनाथ राम,आनंद मोहन, अरुण कुमार शामिल थे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता