अखिल भारतीय किसान सभा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- डॉ रुपेश वर्मा


ग्रेटर नोएडा, ठेका खेती लाने, जमीन कारपोरेट्स के हवाले करने, मंडी और एम एस पी खत्म करने के लिए भाजपा की मोदी सरकार ने लोकसभा में बहुमत के दम पर जबरदस्ती किसान विरोधी तीन बिलों को पास कराने के विरोध में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, भारत बंद, धरना प्रदर्शन के आवाहन पर शुक्रवार 25 सितंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन देकर किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लेने की मांग किया साथ ही ज्ञापन में जनपद के किसानों की आबादियों की लीज बैक, आबादियों के विवादों का निस्तारण, 10% भू-खंड देने आदि लंबित समस्याओें/ मांगो के शीघ्र समाधान का करवाने की मांग पर सरकार से की गई।
किसानों के आंदोलन का सीटू मजदूर संगठन ने समर्थन करते हुए किसानों के आंदोलन में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जिला सचिव विनोद कुमार, मुकेश कुमार राघव,भरत डेंजर आदि ने हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व/ संबोधन वरिष्ठ किसान नेता डॉ रुपेश वर्मा, वीर सिंह नागर, सूबेदार ब्रह्मपाल सिंह, दीपचंद खारी, हरेंद्र खारी, वीर सिंह इंजीनियर, गजेंद्र सिंह खारी, नरेंद्र भाटी, वीरसैन नगर, जगबीर नंबरदार, महेंद्र नागर, सल्मू सैफी, करण सिंह सैनी, अजी पाल भाटी, अजब सिंह नगर आदि ने किया।