अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति योजना में आवेदन आमंत्रित

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई बौद्ध एवं पारसी) के प्रतिभावान प्रतियोगियों को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से आयोजित राज्य प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा के प्रारम्भिक चरण में पास होने पर क्रमशः 65 हजार व 25 हजार रूपये तथा मुख्य परीक्षा में पास होने पर 30 हजार व 20 हजार रूपये तथा अन्तिम रूप से चयन होने पर 5 हजार रूपये दिये जायेंगे। आई.आई.टी. में प्रवेश एवं प्रवेश के बाद 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देय है। परीक्षा करने पर साक्षात्कार की तैयारी के लिए 25 हजार रूपये तथा एम्स व इसरो की प्रवेश परीक्ष में सफल होने पर प्रवेश लेने पर 50 हजार रूपये योजनान्तर्गत प्राप्त होंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने तथा अध्ययन करने का प्रमाण-पत्र एवं ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने पर 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय, एआईसीटीई, आईआईएम आदि में प्रवेश पर भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो तथा आवेदक सरकारी सेवा में न हो।