बिछोछ गाँव में किसानों की एक बैठक विगत दिवस आयोजित की गई

सवाई माधोपुर/बामनवास@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बामनवास तहसील के अठाईस्या क्षेत्र के बिछोछ गाँव में  किसानों की एक बैठक विगत दिवस आयोजित की गई। किसान नेता एवं बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बैठक में चार- विमर्श कर उनके समाधान हेतु चर्चा की गई।
बैठक में सिंचाई के लिए अठाईस्या के शेष  गाँवों में  मोरेल बांध से पानी उपलब्ध कराने, मोरेल बाध  का  नियन्त्रण  सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर को देने,राज सीड्स का  कार्यालय  हिण्डौन  से सवाईमाधोपुर  खोलने,कर्ज  माफी, विधुत के  बढाये  गये  दाम,  गलत वीसीआर  भरने, बिलो  में  भारी भरकम  राशि  भेजने, हर पचायत समिति  स्तर  पर  गौशालाएं खोलने,कृषि बिलो पर दी जाने वाली 833 रूपये की सब्सिडी चालू करने, किसान पेन्शन चालू करने, हर गौपालक को 10 रु हजार रुपये मासिक सहायता देने, तारबंदी हेतु अनुदान देने, बूद बूद यौजना के कनेक्शन देने,सहित अनेक बिन्दुओं पर चर्चा हुई ।             उक्त मांगों को लेकर सरकार व जिला प्रशासन को अवगत कराने तथा समाधान नहीं करने पर आदोलन करने की रणनीति तय की गई। बैठक में किशन लाल अठाईस्या पटेल  बरनाला, लटूर चन्द पूर्व सरपंच नारोली चौड़, हरकश मीना पूर्व सरपंच सिरसाली, राम खिलाड़ी पूर्व चैयरमेन चादनहोली, रामकरण मीना पूर्व सरपंच, रामलाल नेता, रिशीकेश मीना बिछोछ, बनवारी मीना रामसिंह पुरा, हरीराम नेता फुलवाडा, लट्टू राम पूर्व सरपंच, ,भरोसीनेता,बिणजारी,अमरसिंह मीना ककराला,पहलू राम मीना सुकार, दिलराज विदुडी गोठडा, श्याम लाल गुजर थडी, देवीशकर कोडयाई,जगदीश शर्मा डाबर, सहित कई किसान व पच पटेल उपस्थित रहे।