रीवा के क्योटी जलप्रपात मे प्रयागराज के दो युवक नहाते वक्त नदी मे बहे, युवको का नही चला पता, पुलिस मौके पर पहुंचीdeepak tiwari

रीवा के  क्योटी जलप्रपात मे प्रयागराज के दो युवक नहाते वक्त नदी मे बहे, युवको का नही चला पता, पुलिस मौके पर पहुंची सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार.. लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी जल प्रपात के पास 2 युवक जो नहाते वक्त नदी मे बह गए है, बताया गया है कि हादसा उस वक्त हुआ जब युवक नहा रहे थे, जिसमे एक युवक पानी के तेज बहाब मे बहने लगा जिसे दूसरा युवक बचाने उतरा, और वह भी बह गया*,
नदी मे बहे एक युवक का नाम राहुल गुप्ता तो दूसरे का गोलू पासी बताया जा रहा जो यूपी के प्रयागराज से क्योटी जल प्रपात घूमने आए हुए थे, 
घटना के शिकार हुए युवको के साथी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 बजे की घटना है, पुलिस को सूचना दे दि गई हैं, लेकिन अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, सब बेहाल बैठे हुए हैं, युवको के घर वालों को भी फोन कर दिया गया है, घर वाले मौके के लिए रवाना हो गए है, 
*क्योटी जलप्रपात मे प्रत्येक संडे को मनोरंजन करने जुटती हैं हजारो लोगो कि भीड़, फिर भी रीवा जिला प्रशासन रहता हैं बेखबर..*
आपको बता दें कि क्योटी जलप्रपात मे प्रत्येक सन्डे को भारी भीड़ जुटती है, रीवा  के लोग तो जाते ही हैं, उससे ज्यादा उत्तरप्रदेश प्रयागराज के लोग क्योटी मनोरंजन करने आते है, वही क्योटी जलप्रपात मे किसी भी प्रकार कि कोई सुरक्षा नही है, क्योटी जलप्रपात स्थल बेहद खतरनाक है, लोग पानी के तेज बहाब मे अटखेलिया किया करते है, और  बड़ी घटना का शिकार हो जाते है, 
इसके पहले भी कई घटनाए घट चुकी है, इसके बाबजूद भी रीवा जिला प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नही कर रहा है, नतीजा आप सबके सामने है, फिलहाल मौके पर लालगांव पुलिस चौकी प्रभारी बालकेश सिंह पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैl