रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगाई गई ये खास सुविधा जाने क्या TNI

भोपाल.भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए तरह के पंखे लगाए गए हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। यह आम पंखों से तीन गुना बड़े 12 फीट व्यास वाले विशाल पंखे हैं। इनकी खासियत है कि इनसे हवा ज्यादा तो आती ही है, साथ ही आवाज बहुत कम होती है। ऐसे में दूर से भी अनाउंसमेंट आसानी से सुना जा सकेगा। अभी भोपाल स्टेशन पर इस तरह के दो पंखे लगाए गए हैं। इससे बिजली की खपत भी कम होगी।
शुरुआत में दो पंखे लगाए गए
भोपाल स्टेशन पर प्लेटफार्म- 6 की तरफ की नई बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बुकिंग खिड़की के सामने हाल में यह लगाए गए हैं। इन पंखों की विशेषता यह होती है कि इनसे ज्यादा ठंडक होती है। इससे वातावरण की तुलना में 10 से 11 डिग्री के बीच तापमान में कमी आ जाती है। भोपाल डिविजन में यह पंखे पहली बार लगाए गए हैं। हालांकि लखनऊ और मुंबई में इस तरह के पंखों का उपयोग किया जा रहा है।
इस कारण इनका उपयोग किया गया
सोशल डिस्टेंसिंग के कारण यात्रियों को दूरी पर बैठना अनिवार्य
ज्यादा संख्या में आम पंखों से शोर ज्यादा होता है
बिजली की खपत को देखते हुए इनका उपयोग कारगर
आम पंखों की तुलना में इनका खर्च भी कम
गति कम होने से आवाज कम आती है, लेकिन हवा ज्यादा देते हैं