UPSC की तर्ज पर RPSC की भी समयबद्ध हो परीक्षा -गहलोत

 जयपुर/ सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि UPSC की तर्ज पर RPSC का शेड्यूल बनेगा. सीएम गहलोत ने कर्मचारी चयन बोर्ड को निर्देश देते हुए कहा कि भर्तियों को लेकर समयबद्ध टाइम टेबल हो. प्रदेश में कोई भी भर्ती नहीं अटकनी चाहिए. भर्ती में आने वाली अड़चनें शीघ्र दूर की जाएं. आज मुख्यमंत्री आवास पर अहम बैठक हुई थी. प्रमुख सचिव रोली सिंह ने सीएम को पूरी जानकारी दी. प्रदेश में प्रक्रियाधीन भर्तियों के बारे में प्रजेंटेशन दिया. 

*प्रक्रियाधीन भर्तियों को लेकर CM गहलोत ने की समीक्षा:*
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर 2 घंटे तक अहम बैठक चली. जिसमें सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी विभागों में समयबद्ध भर्तियां पूरी की जाए. प्रक्रियाधीन भर्तियों को लेकर CM गहलोत ने समीक्षा की.बैठक में प्रमुख सचिव DOP ने डिटेल जानकारी दी. एक दर्जन विभागों के प्रमुखों ने प्रजेंटेशन दिया. भर्तियों की वर्तमान स्थितियों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को लंबित भर्तियां जल्दी पूरा करने के आदेश दिए है. साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि कोर्ट में अटकी भर्तियों का रास्ता निकालने के निर्देश. खाली पदों पर भर्ती के भी निर्देश दिए है.