प्रभारी मंत्री 3 अक्टूबर को रहेंगे जिले के दौरे परजिला कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों की ली समीक्षा बैठक

सवाई माधोपुर@चंद्रशेखर शर्मा। जिला प्रभारी मंत्री एवं उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित इन्द्रा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन की जिला स्तरीय शुरूआत करेंगे। इस जन आन्दोलन का राज्य स्तरीय शुभारम्भ शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया है।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सवाईमाधोपुर नगरपरिषद की ओर से प्रकाशित कोरोना जागरूकता पोस्टर, स्टीकर का विमोचन करेंगे, आमजन को मास्क वितरित करेंगे तथा सभी से इस जन आन्दोलन को सफल बनाकर कोरोना संक्रमण को रोकने की अपील करेंगे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कोरोना जागरूकता के लिये प्रचार रथ का संचालन कर रहा है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री इस रथ की रिलॉंचिंग करेंगे। इसे 10 दिन तक सवाईमाधोपुर नगरपरिषद क्षेत्र में भेज कर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना जागरूकता संदेश प्रसारित किये जायेंगे। इसके लिये नगरपरिषद क्षेत्र को 10 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने इस जन आन्दोलन और शनिवार को होने वाले शुभारम्भ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को दिनभर अधिकारियों की कई बैठकें ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव को कार्यक्रम में सोशल डिस्टंेसिंग की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिये। सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठनों, भामाशाहों, एनसीसी, स्काउट, गाइड, निजी और सरकारी कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर जन आन्दोलन को पूर्ण सफल बनाने के निर्देश दिये। बैठक में इन्द्रा मैदान में होने वाले आयोजन के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, मलारना डूंगर एसडीएम रघुनाथ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।