मैहर वाली मां का दरबार में एक दिन में 45 हजार की भीड़ deepak tiwari

सतना.यह नजारा है मां शारदा शक्तिपीठ मैहर का। यहां काेराना काल के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कमी नहीं आई है। चैत्र नवरात्र में टाेटल लॉकडाउन के चलते मंदिर बंद था। लेकिन शनिवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन यहां भक्ताें की भक्ति काेराेना पर भारी पड़ती दिखाई दी। करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने देवी मां के दर्शन किए। इस बार प्रशासन ने काेविड गाइडलाइन का पालन कराने व सुरक्षा के लिहाज से 350 अधिकारी और 1200 पुलिस जवान तैनात किए हैं।
367 मीटर ऊंचे त्रिकूट पर्वत पर विराजमान देवी मां
मैहर के 367 मीटर ऊंचे त्रिकूट पर्वत पर मां विराजमान हैं। मान्यता है कि मां से अमरत्व का वरदान प्राप्त आल्हा-उदल आज भी मां की प्रथम पूजा करते हैं, जिसके हमेशा प्रमाण भी मिलते आए हैं। जब भी पट खुलते हैं मां शृंगार व पूजा हुए मिलते हैं। यह भी कहा जाता है जब आल्हा-उदल पूजा करते हैं तब मंदिर में काेई रुकता नहीं है।