AAP: सांसद श्री संजय सिंह ने 36 दिन से धरना दे रहे दलित परिवार के लिए आयुक्त आजमगढ़ को लिखा पत्र

AAP: सांसद श्री संजय सिंह ने 36 दिन से धरना दे रहे दलित परिवार के लिए आयुक्त आजमगढ़ को पत्र लिखा ही ज्ञात हो कि बलिया से आये एक दलित परिवार ने कथित रूप से उनके जमीन कब्जा होने एवं परिवार को शासन प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर पिछले 36 दिन से हाई कोर्ट के डॉ अम्बेडकर मूर्ति पर लगातार कर्मिक अनसन पर है मिली जानकारी के अनुसार  गीता रानी का 7 डिसमिल जमीन बलिया के बेल्थरा रॉड में थी जिसके वहां के पूर्व ब्लाक प्रमुख ने उनकी जमीन धोखे से कब्जा कर लिया जिसकी शिकयत उक्त परिवार ने बलिया एसडीएम बलिया डीएम एवं आयुक्त आजमगढ़ को की परंतु कोई भी सुनवाई शासन द्वारा नहीं की गई निराश होकर परिवार आज 36 दिन से हाईकोर्ट के डॉक्टर अंबेडकर मूर्ति पर क्रमिक अनशन कर रहा है परिवार के पास खाने-पीने तक को भी पैसा नहीं है इस परिस्थिति में उनके पति की मानसिक स्थिति भी खराब हो गई है उनके अनशन को देखते हुए आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश चौबे एवं जिला अध्यक्ष श्री डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने इनको मदद का भरोसा दिया था इसी क्रम में अभी पिछले दिनों  राज्यसभा सांसद माननीय श्री संजय सिंह का आगमन प्रयागराज में हुआ था महानगर अध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश चौबे ने उनकी समस्या से अवगत कराया उक्त परिवार की बात को सुनते हुए सांसद जी ने आयुक्त आजमगढ़ को एक पत्र लिखा है आज उस पत्र को महानगर अध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश चौबे एवं महानगर सदस्य श्री हरेंद्र प्रताप ठाकुरद्वारा उक्त परिवार को दिया गया और यह भी आश्वासन दिया गया कि आप की लड़ाई में आम आदमी पार्टी न्याय मिलने तक साथ देगी।