जाति और लिंग के आधार पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ जनवादी महिला समिति ने की बैठक- आशा यादव

नोएडा, जाति और लिंग के आधार पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ और हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान "हम अगर उठे नहीं तो" के तहत अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नोएडा कमेटी ने सेक्टर 8 नोएडा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया बैठक में उत्तर प्रदेश और देश में बलात्कार और हत्या की क़ूर घटना व महिलाओं पर बढ़ती यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अपराधी बेखौफ है हाथरस कांड के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के बजाय प्रदेश सरकार अपराधियों को ही संरक्षण देती दिखाई दे रही है और न्यायके लिए आवाज उठाने वालों को ही उल्टा निशाना बनाया गया उन्होंने सरकार से कानून व्यवस्था दुरुस्त कर महिलाओं व बच्चों पर बढ़ती हिंसा व यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग किया।
बैठक में जनवादी महिला समिति की नेता मंजू राय, किरण देवी, फुल लहर, कमला देवी, विमला, शकुंतला, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, भरत डेंजर आदि ने संबोधित किया।