तकनीक और जनोपयोगी कानूनो का सहारा लेकर मिटाएंगे भ्रष्टाचार

बदायूँ भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर तृतीय प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोविड 19 की गाइडलाइन के अधीन नगला मंदिर सभागार में अभियान के मार्गदर्शक एस सी गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन में जनपद बदायूँ के प्रमुख़ सूचना कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। अन्य जनपदों के कार्यकर्ताओं की सम्मेलन में ऑनलाइन भागीदारी रही। सम्मेलन का सोसल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रसारण किया गया।

सर्वप्रथम अभियान के सहयोगी एम एच कादरी व वीरेंद्र कुमार द्वारा राष्ट्र राग "" रघुपति राघव राजाराम ........""  का सामुहिक कीर्तन कराया गया, एम एल गुप्ता द्वारा ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया। तदन्तर अतिथिगण द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में जिला समन्वयक रामगोपाल द्वारा वर्ष भर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई।सूचना कार्यकर्ता महासम्मान रामगोपाल एवं सतेंद्र सिंह को प्रदान किया गया।अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए एम एल गुप्ता, महेश चंद्र, आर्येन्दर पाल सिंह, अखिलेश सोलंकी, असद अहमद औऱ नारद सिंह को सम्मानित किया गया।

जनपद के वरिष्ठतम पत्रकार सुशील धींगड़ा, आजीवन वृक्षारोपण का संकल्प ले चुके गुप्ता दम्पत्ति सुनील गुप्ता व सोनिका गुप्ता, घायल पशु पक्षियों की सेवा करने वाले विकेंद्र शर्मा, आपदकाल में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने वाले अभय प्रताप सिंह, एन एस एस की छात्रायें अभिलाषा यादव, कु समीक्षा, सेजल सिंह, संघमित्रा, नेहा शाक्य, साक्षी यादव व अरुण सिसोदिया को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मेलन में सूचना का अधिकार अधिनियम में  संशोधन करके आवेदन करने से लेकर द्वितीय अपील के निस्तारण की अधिकतम अवधि तीन माह निर्धारित करने, आवेदन का निस्तारण न करने वाले लोक सूचना अधिकारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने, अधिकारियों, कर्मचारियों की संपत्तियों का विवरण धारा चार के अंतर्गत सार्वजनिक करने, आयुक्त के पद पर उच्च औऱ उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को अनिवार्य रूप से नियुक्त करने, सूचना कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के उपाय करने, अनहोनी होने पर एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने व सरकारी नौकरी देने एवम लोक सूचना अधिकारी पर लगने वाले जुर्माना की राशि आवेदक को दिये जाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया जो देश के राष्ट्रपति को उचित माध्यम से प्रेषित किया जाएगा ।

अतिथि गण द्वारा संगठन के पत्रक का विमोचन भी किया गया। अभियान के मुख्य प्रवर्तक द्वारा रामगोपाल को केंद्रीय कार्यालय प्रभारी, एम एच क़ादरी को जिला समन्वयक, अभय माहेश्वरी को सह जिला समन्वयक, आर्येन्दर पाल सिंह को तहसील समन्वयक सहसवान,  महेश चंद्र , विपिन कुमार सिंह को सह तहसील समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सम्मेलन में देश के ख्याति लब्ध सूचना कार्यकर्ता व पूर्व आई पी एस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह तथा नेशनल मीडिया कॉउंसिल के अध्यक्ष नीरज राठौड़ का ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बदायूँ के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण सम्पूर्ण विश्व कर रहा है। राष्ट्र पिता ने हमे जो सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया तथा संघर्ष के लिए सत्याग्रह का पथ सृजित किया, उस मार्ग पर चलने से ही हमे व्यवस्था सुधार का लक्ष्य प्राप्त होगा। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ता राष्ट्रपिता के दिखाए पथ पर चल रहे हैं, उनके विचार को आगे बढ़ा रहे हैं, यह राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करते हुए अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि व्यवस्था सुधार मिशन के लिए आवश्यक है कि हम सबको जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज व्यवस्था के साथ ही उपयोगी पोर्टल औऱ ऐप का ज्ञान होना आवश्यक है।जनोपयोगी ऐप औऱ पोर्टल के माध्यम से लोक कल्याण का एक विषय प्रति सप्ताह उठाने की प्रवृत्ति विकसित करनी चाहिए। प्रति माह चार सूचनाएं माँगना भी आवश्यक है।प्रति वर्ष एक खादी का वस्त्र खरीदे, आजीवन हिंदी में ही हस्ताक्षर करने का संकल्प लें, व्यवस्था सुधार मिशन की कार्य प्रणाली को भलीभांति समझकर अन्य नागरिकों को भी प्रशिक्षित करने का कार्य करे। पंचायत चुनाव में सूचना कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। हमें गाँव गाँव जाकर जनजागरण करना है कि शिक्षित प्रतिनिधि का चुनाव हो, मताधिकार का किसी भी स्थिति में विक्रय न हो।आदर्श जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन हो।सूचना अधिकार अधिनियम को व्यावहारिक बनाने के लिए आज कुछ प्रस्ताव पारित किये गए हैं उन्हें उचित माध्यम से जिम्मेदारो तक पहुँचाया जायेगा।जब तक हमारा व्यवस्था सुधार का मिशन पूरा नहीं होगा हम निरंतर महात्मा गांधी के पथ पर चलकर प्रयास करते रहेंगे।

अतिथि वक्ता के रूप में राणाप्रताप सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने मिशन में तकनीक को हथियार बनाये, तकनीक के प्रयोग से हम भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट कर सकते हैं। व्यवस्था सुधार मिशन के लिए समर्पण और अनुशासन अति आवश्यक है, जो कार्यक्रम में उपस्थित  हर कार्यकर्ता में दिखायी दे रहा है। आप सब बधाई के पात्र हैं जो कि महान उद्देश्य को लेकर सतत प्रयत्नशील है।

सम्मेलन में डॉ सुशील कुमार सिंह, रामलखन, असद अहमद, आकाश तोमर, अभय माहेश्वरी, देवेश शंखधार ने भी विचार व्यक्त किए।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह, एम एल गुप्ता, डॉ रामरतन सिंह पटेल, सी एल वर्मा एडवोकेट, सुरेश पाल सिंह, जयकिशन शर्मा, राजेश गुप्ता, वेदपाल सिंह, अखिलेश सिंह, आकाश तोमर, देवेश शंखधार, नारद सिंह, दुलार सिंह, जितेश, सुमित कुमार, रामलखन, नेत्रपाल, अरविंद कुमार, मो यामीन, विनय प्रताप सिंह, हरिओम गुप्ता, किशन वीर, जय प्रकाश, रहीश अहमद, अजयपाल, रंजीत सिंह, रिजवान, विशेष कुमार, विकास कश्यप, तेजबहादुर, दुर्गेश, ज्ञानेंद्र सिंह, पीताम्बर, चंद्र पाल, अमरीश, राजीव, मजरूल, विनोद, जोगराज, साविर, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, पिंकुल राठौर, अमर सिंह, देवेंद्र शाक्य, उमेश, नेकराम, रजनेश, भगवान दास, शायर हुसैन, वीरपाल, बलभद्र सिंह, प्रशांत शर्मा, मनोज कुमार, नेकराम, जुगेंद्र सिंह, उदयभान, मुशायड रजा, राकेश सिंह, सुशील कुमार सिंह, रिंकू शर्मा, रवेंद्र सिंह, अमीरुद्दीन, धर्मेंद्र, सतीश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन षत्वदन शंखधार ने किया तथा आयोजक मंडल के सदस्य अखिलेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।