प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की deepak tiwari

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 राज्यों के 763 गांवों में स्वामित्व योजना के तहत एक लाख लोगों को अपने घरों का प्रॉपर्टी कार्ड वितरण किया है। सभी लाभार्थियों ने अपना स्वामित्व कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई‑बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है।’
पीएम मोदी ने कहा, “पूरी दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जमीन और घर के मालिकाना हक की, देश के विकास में बड़ी भूमिका होती है। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है, जब संपत्ति पर अधिकार मिलता है तो नागरिकों में आत्मविश्वास बढ़ता है।” योजना का मकसद है कि ग्रामीण इलाकों की जमीनों का सीमांकन ड्रोन सर्वे टेक्‍नोलॉजी के जरिए हो। इससे ग्रामीण इलाकों मे मौजूद घरों के मालिकों के मालिकाना हक का एक रिकॉर्ड बनेगा। वह इसका इस्‍तेमाल बैंकों से कर्ज लेने के अलावा अन्‍य कामों में भी कर सकते हैं।
जैसे ही पीएम मोदी ने बटन दबाया देशभर के करीब एक लाख प्रॉपर्टी मालिकों को एक SMS गया। उसमें एक लिंक है जिसपर क्लिक कर वह अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, आज जिन एक लाख लोगों को अपने घरों का स्वामित्व पत्र या प्रॉपर्टी कार्ड मिला है, जिन्होंने अपना कार्ड डाउनलोड किया है, उन्हें मैं बहुत‑बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत कार्ड वितरण की शुरुआत की | कहा- आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा |
उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत अभियान में आज देश ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है। उन्होंने कहा स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई‑बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है, जब संपत्ति पर अधिकार मिलता है तो नागरिकों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है तो निवेश के लिए नए रास्ते खुलते हैं।