पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने की तैयारी तेज deepak Tiwari

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे अब अपने लाखों यात्रियों को नई सौगात देने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद लंबा सफर महज कुछ ही घंटों तक का हो जाएगा. दरअसल, रेलवे अब लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों को अब एक्सप्रेस ट्रेन में बदलने की तैयारी कर रहा है. दिल्ली से अलग-अलग शहरों की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें जल्द ही आने वाले समय में एक्सप्रेस के रूप में ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएंगी. हालांकि रेल यात्रियों को जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.
181 पैसेंजर ट्रेन बनेंगी एक्सप्रेस
इंडियन रेलवे ने फिलहाल देश की 181 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस के रूप में बदलने का फैसला किया है. सबसे ज्यादा दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) में 23 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया जाएगा. इसी तरह उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) में 22 पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस के रूप में दौड़ेंगी. ऐसे ही उत्तर रेलवे (Northern Railway) में लंबी दूरी तय करने वाली 10 पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस बनाई जाएंगी. जब नया टाइम टेबल आएगा, उसमें यात्रियों को बदलाव दिख सकता है.