Noida:पुलिस की नोटिस के बावजूद आम आदमी पार्टी ने किया पहले से तय कार्यक्रम

 आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने अपने कार्यकर्ताओं से विमला बाथम के निवास को घेरने की अपील की थी। जिसे देखते हुए आज सुबह 9 बजे सेक्टर 24 थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ भूपेंद्र जादौन के घर पहुंच गए और इस कार्यक्रम को न करने की अपील की एवं एक नोटिस 149 के तहत दे रहे थे जिसे जिलाध्यक्ष ने नही लिया बाद में SHO ने उनके निवास पर नोटिस चस्पा कर दिया और जिलाध्यक्ष को घर से न निकलने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आपलोग ऐसा करोगे तो पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी जिलाध्यक्ष ने साफ-साफ कह दिया कि हम लोग पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही करेगें आप अपनी कार्यवाही करने के लिये स्वतंत्र है।
      आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे इस्कॉन मंदिर सेक्टर 33 से जैसे ही नारेबाजी करते हुए विमला बाथम के निवास की ओर कूच किया रास्ते मे पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने आगे जाने से रोक लिया जिलाध्यक्ष से डी सी पी रजनीश कुमार ने जिलाध्यक्ष से आगे नही बढ़ने को कहा व वही पर ज्ञापन ले लिया जो कि  प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित लिखा गया था इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आये दिन महिलाओं एवं बच्चियो के यौन उत्पीड़न ,शोषण, बलात्कार  की घटनाएं घटित हो रही है उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नही है किन्तु उत्तर प्रदेश के महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला  बाथम मौन धारण किए हुए अपने घर पर बैठी है उत्तर प्रदेश में हाथरस,बलरामपुर, बुलंदशहर आदि शहरों में घटनायें घटी। किन्तु विमला बाथम जी किसी भी शहर में जाकर पीड़ित परिवारों एवं पीड़िता से नही मिली और न ही प्रदेश सरकार से कोई ठोस कार्यवाही की मांग नही की महिलाओं के हक एवं अधिकारों की आवाज उठाने के लिये संवैधानिक रूप से राज्य महिला आयोग ही उचित जगह है

जिला महासचिव एवं प्रवक्ता संजीव निगम ने  कहा कि यह प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम जी की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रदेश की हर बेटी व महिला के सम्मान की रक्षा हो इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत, दादरी प्रभारी हरदीप भाटी एवम अध्यक्ष अमित भाटी,युवा प्रकोष्ठ कब अध्यक्ष राहुल सेठ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलदार अन्सारी एवं महासचिव आफताब आलम,जिला कार्यकारिणी से राजेंद्र तोमर,जयकिशन जायसवाल व ज़बर सिंह कैंतुरा,आयुष शर्मा,डॉ रिज़वान राणा,मारूफ अली सरताज अन्सारी ,कैलाश शर्मा,अनस सैफी जावेद शेख ,असलम चौधरी, अकरम ,रिजवान, वकील आदि मौजूद रहे

संजीव निगम