R.T.O की सीट बेल्ट और हेल्मेट न लगाने के विरुद्ध चालानी कार्यवाही

Tap news India deepak tiwari 
।रीवा ।आर टी ओ (उड़नदस्ता ) फ़्लाइंग स्कवाड रीवा ने की सीट बेल्ट और हेल्मेट न लगाने के विरुद्ध चालानी कार्यवाही।
माननीय परिवहन आयुक्त महोदय के आदेशानुशार रीवा आर टी ओ महोदय के नेतृत्व में फ़्लाइंग स्क्वाड प्रभारी अलीम खान ने अपने हमराह स्टाफ़ के साथ बायपास, नेशनल हाईवे पर विशेष तौर से सीट बेल्ट और हेल्मेट के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चार पहिया और दो पहिया सहित लगभग 160वाहनो की चेकिंग कीं गई । जिसमें 25 वाहन बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते पकड़े गए । ऐसे वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कीं जाकर मौक़े पर ही ₹ 18000/-का राजस्व वशूला गया । साथ ही दो पहिया चालकों के ख़िलाफ़ भी चेकिंग की गयी । जिसमें 13 दो पहिया चालकों को बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाया गया जिनके ऊपर चालानी कार्यवाही की गई । हेलमेट और अन्य धराओ में 13000 ₹ का राजस्व वशूल किया गया। इस तरह 22 एवं 23 /10/2020 की इस चालानी कार्यवाही से 26500 ₹ का कुल राजस्व वशूल किया गया।वही यात्री बसो पर किराया सूची न पाए जाने पर 6 बसो का चालान बनाया गया कार्यवाही अभी निरंतर जारी रहेगी।