भारत जागरूक नागरिक संगठन ने नवमी के अवसर पर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम TAP NEWS INDIA

भारत जागरूक नागरिक संगठन ने नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखकर सेक्टर 74 के अथॉरिटी पार्क में दुर्गा अष्टमी और नवमी के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया l संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा में प्रदूषण स्तर बढ़ गया है l इसीलिए संगठन ने दुर्गा अष्टमी और नवमी के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ नोएडा वासियों को भी सचेत करना था कि वे प्रदूषण बढ़ाने वाले कारकों का उन्मूलन करें l प्रदूषण बढ़ने से स्वसन संबंधी बीमारियां दमा अस्थमा के खतरे बढ़ जाते हैं l
करोना के कारण कई सोसायटीओं में दुर्गा पूजा का पंडाल नहीं लग रहे हैं l इसलिए दुर्गा मां की आराधना करते हुए आज के अष्टमी नवमी दिन को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया l आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल विभूति सक्सेना दया शंकर पांडे ( कांग्रेस महासचिव) हेबर नैनथल (कॉन्ग्रेस सेवादल सचिव)आरणी राय वर्णवाल कुंदन श्रीवास्तव आदि बड़े संख्या में लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम के उपरांत जूस एवं बिस्किट वितरित किए गएl