डॉ शैलेश पाठक ने जन हस्ताक्षर अभियान के दौरान गांव गांव बांटे मास्क tni

बदायूँ डॉ शैलेश पाठक ने आज अपने जन हस्ताक्षर अभियान के दौरान मास्क वितरण भी कियाl इस दौरान डॉ पाठक ने कहा जनहित में चलाए जा रहे हैं जन हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए हमें 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के नारे का भी क्रियान्वयन भी करते रहना है l इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में मास्क वितरित करते हुए सभी से आपस में परस्पर दूरी बनाते हुए कार्य करने का निवेदन किया l डॉ पाठक ने बताया जन हस्ताक्षर अभियान के दौरान जनता की समस्याओं को भी बारीकी से समझते हुए हर संभव मदद की जा रही हैl उन्होंने इस दौरान बताया कि प्रशासन को समय-समय पर वैश्विक महामारी कोरोना से रोकथाम के सारे उपाय करते रहना चाहिए हमें इस बीमारी को हल्के से नहीं लेना है बुजुर्ग लोग इसका विशेष ध्यान रखें l डॉ पाठक ने कहा पीड़ित, शोषित, वंचित समाज के साथ-साथ हर व्यापारी व किसान के साथ जनहित में लड़ाई जारी रहेगी उन्होंने कहा इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं lइस दौरान डॉ पाठक के साथ गंगा दयाल शर्मा, ठाकुर प्रवेश सिंह, संदीप सिंह, छत्रपाल, भूरे सिंह यादव, गंगा सिंह कश्यप आदि लोग मुख्य रूप से साथ रहे l