यूपी में छठ महापर्व का समापन बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के दिखे श्रद्धालु

लखनऊ.deepak tiwari कोरोना संकट के बावजूद लखनऊ में छठ पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ पूजा के अंतिम दिन शनिवार को उगते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया। गोमती नदी के किनारे बनाए गए घाट पर पहुंचकर महिलाओं ने चौथे दिन व्रत सम्पन्न किया।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुबह घाटों का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर की ओर से पूजा के दौरान आवागमन को सुगम बनाये रखने के लिए व अन्य प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाये संबंधित दिशा निर्देश दिए गए थे।
छठ पर्व पर लखनऊ के प्रमुख घाटों तथा आवागमन को सुगम बनाये रखने वाले पाइंटों को भी चेक किया गया। मास्क न लगाने को पुलिस ने टोकते हुए मास्क लगाने की अपील की।
घाटों के आसपास लगने वाले सांस्कृतिक पंडाल के आसपास महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी व गुंडा दमन दल की प्रभावी कार्यप्रणाली को भी चेक किया गया। पूजा के पहले दिन से घाटों के आसपास एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती व गोताखोरों को घाटों की निगरानी करते रहने के लिए तैनात कर दिया गया था।