सुझाव एवं आपत्ति की मीटिंग पर आमंत्रण भेजा जाए-भारत जागरूक नागरिक संगठन

आज नोएडा प्राधिकरण के सीएपी ऑफिस से औद्योगिक भू उपयोग में एफ ए आर बढ़ाने एवं इंटीग्रेटेड टाउनशिप में मिश्रित उपयोग पर आपत्तियां एवं सुझाव के लिए  29 दिसंबर को 1:00 बजे  मीटिंग का आमंत्रण कॉल आया l
भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि
पूर्व में 23 नवंबर को यह मीटिंग 12:00 बजे बुलाई गई थी जिस के संदर्भ में आमंत्रण पत्र भेजे गए थे l परंतु यह मीटिंग आमंत्रण पत्र लोगों को समय पर मिल ना सके जिससे कारण लोग मीटिंग में पहुंच ना सके l इस पर हम लोगों ने ट्वीट करके नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचना दी थी और आपत्तियां जताई l
आज पुण: फोन आने पर उनसे अनुरोध किया गया कि आमंत्रण पत्र मेल के द्वारा भेजें ताकि वह हमें समय से मिल सके,हमारे पास भी प्रूफ हो, जिससे पता चले कि प्राधिकरण ने हमें सुझाव एवं आपत्तियां के लिए आमंत्रित किया है l
ज्ञात हो कि पूर्व में इसी प्रकार से नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर जनसंख्या घनत्व एवं एफएआर बढ़ाने के लिए संशोधन के लिए सुझाव एवं आपत्तियां मंगाई गई थी,जिसकी सूचना फोन करके बुला दिया गया l लोगों के वहां पहुंचने पर पूर्व सी ए पी प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया l बाद में वे बर्खास्त हो गए l