किसान आंदोलन के समर्थन में कई सौ मजदूरों सीटू कार्यकर्ताओं ने किसानों के संघर्ष के साथ एकजुटता में लिया हिस्सा- गंगेश्वर दत शर्मा

नोएडा, अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार 26 दिसंबर 2020 को सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, बृजेश कुमार, राम सागर, ईश्वर त्यागी, पूनम देवी,रामस्वारथ, विनोद कुमार, मदन प्रसाद, राजेंद्र सिंह, हरकिशन सिंह, भीखू प्रसाद के नेतृत्व में नोएडा गौतम बुध नगर व गाजियाबाद के कई सौ मजदूरों ने दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
 इसी तरह अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के नेता डॉ रुपेश वर्मा, हरेंद्र सिंह खारी, वीर सिंह नागर नेताजी, संदीप भाटी, कबीर वर्मा, अजय पाल सिंह, अजब सिंह नागर के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया।
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र किसान नेता अशोक ढ़वले ने कहा कि केंद्र की सरकार केवल किसान मजदूर विरोधी ही नहीं है बलिक आम जनता विरोधी भी है, उन्होंने ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों से कृषि उद्योग और किसान बर्बाद हो जाएंगे सभा में वक्ताओं ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी की गारंटी करने का कानून बनाने, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, मोटर व्हीकल एक्ट, बिजली कानून वापस लेने, पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती करने आदि मांगों को सरकार पूरा करें।
किसान नेता डॉ रुपेश वर्मा, डीपी सिंह, चंद्रपाल सिंह व मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा शर्मा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर किसानों की समस्याओं का बातचीत से स्थाई समाधान करें तभी आंदोलन समाप्त होगा।