मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर आयोजित tap news india

सवाई माधोपुर, 12 दिसंबर। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत शनिवार को पात्र दिव्यांगों का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए क्लस्टर एनरोलमेंट विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शिविर का आयोजन रणथंभौर रोड स्थित यश दिव्यांग सेवा संस्थान में आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने उपस्थित बीएलओ एवं दिव्यांग संस्थान के छात्र एवं दिव्यांग जन से कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, को मताधिकार का अधिकार है। आगामी 1 जनवरी को जिसकी आयु 18 साल या इससे अधिक है, आज ही अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिये बीएलओ से सम्पर्क करें, उससे फॉर्म लें तथा भरकर पुनः उसी को सौंप दें।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बारे में विशेष अभियान चला रहा है। इसी कडी में ये शिविर आयोजित कर प्रत्येक दिव्यांग जो आगामी 1 जनवरी को 18 साल या अधिक आयु का हो जायेगा, के नाम मतदाता सूची में जोडे जा रहे है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कालूराम मीणा और बीएलओ को दिव्यांगों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कालूराम मीना ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर भी शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगों के मतदाता सूची में नाम जोडे जा रहे है। कार्यक्रम में यश दिव्यांग सेवा संस्थान की सीमा अरोडा ने बताया कि उनके संस्थान के 16 एवं डे केयर के 12 दिव्यांगों के नाम शिविर मेें जुडवाए गए हैं।