पशु-पक्षियों को संरक्षण देकर करें, श्रेष्ठ जीवन और नये संसार की कल्पना tap news india


उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज में पशु-पक्षी और वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने पशु-पक्षियों, जीव-जन्तुओं के सुंदर चित्र बनाएं। 
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जल, जंगल, जमीन को संरक्षित और पर्यावरण संतुलन बनानें में जीवजन्तुओं और पशु-पक्षियों का अतुलनीय योगदान है। मनुष्य से ज्यादा पशु-पक्षी प्रकृति के नियमों को मानते हैं। पशु-पक्षियों को संरक्षण देकर श्रेष्ठ जीवन, प्राकृतिक सौंदर्य और नये संसार की कल्पना करें।
शिक्षक अजब सिंह ने कहा कि पशु-पक्षियों पर अत्याचार न करें। संरक्षण देकर उनके जीवन की रक्षा करें। सभी जीव-जन्तु प्रकृति का हिस्सा हैं।
छात्रा क्रांति, संजना, ज्योति, प्रियंका, बबिता, शक्ति, काजल, दीक्षा ने पशु-पक्षियों और जीवजन्तुओं के मनमोहक चित्र बनाएं। शिक्षिका शालिनी शर्मा, पूजा साहू, शिवानी पाल निर्णायक रहीं।
इस मौके पर सुरेश पाल सिंह, संदीप कुमार, विपिन मिश्रा, नेमप्रकाश, रेनू शर्मा आदि मौजूद रहीं।