भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने एफएआर बढ़ाने का विरोध किया tap news india

 आज औद्योगिक भू उपयोग में एफएआर बढ़ाने एवं मिश्रित उपयोग के साथ इंटीग्रेटेड टाउनशिप में बिल्डिंग बायलॉज 2010 में संशोधन पर सुझाव एवं आपत्ति पर
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एन0) के अध्यक्षता में नोएडा के निवासियों के साथ मीटिंग की l
भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने एफएआर बढ़ाने का विरोध किया इसके अलावा इंटीग्रेटेड टाउनशिप में मिश्रित उपयोग का विरोध किया l उन्होंने कहा कि पहले से जितने इंडस्ट्रियल लैंड हैं,उन्हीं को अभी तक विकसित नहीं किया गया l ऐसे में अतिरिक्त एफएआर के प्रस्ताव संशोधन अनुचित है l
नोएडा में इंफ्रास्ट्रक्चर इतना विकसित नहीं है कि अतिरिक्त एफएआर को समायोजित कर सके l पहले से ही यहां लाखों की संख्या में गाड़ी और ऐसी है जिन से प्रदूषण हो रहा है l इनसे जहरीली गैसे निकलती है l नोएडा देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में आता है l जीआईपी अंडर पास अग्रसेन मार्ग  मेट्रो पिलर से वर्टिकल गार्डन हटा दिया गया lयह प्रदूषण को कम करने के लिए लगाए गए थे l
मास्टर प्लान 2031 में ट्रांसपोर्टेशन का एरिया एवं इंडस्ट्री का एरिया घटा दिया गया जबकि आवासीय क्षेत्रफल बढ़ा दिया गया है l इस कारण ट्रैफिक जाम, पार्किंग समस्या, प्रदूषण,वाटर लॉगिंग,श्वास संबंधी बीमारियां बेरोजगारी आदि बढ़ रही हैं l
इंटीग्रेटेड टाउनशिप होने से निवासियों का जीवन अव्यवस्थित एवं अशांत हो जाएगा l
शहर के हर जगह में पार्किंग शुल्क लिया जाता है l जिससे नागरिक त्रस्त है l
उन्होंने सुझाव दिया कि मास्टर प्लान 2031 में संशोधन कर ट्रांसपोर्ट के एरिया को बढ़ाया जाए l पहले से मौजूद पूरे औद्योगिक भूखंड को विकसित किया जाए l
औद्योगिक क्षेत्र में निशुल्क पार्किंग हो टैक्सी स्टैंड पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समुचित व्यवस्था हो l
इंटीग्रेटेड टाउनशिप के जगह सरकारी हॉस्पिटल पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स ग्राउंड आदि खोले जाएं l मजदूरों के नियमित जांच एवं स्वास्थ्य के लिए डिस्पेंसरी औद्योगिक क्षेत्र में खोला जाए l

समाजसेवी निशा राय ने कहा कि बोकारो भी इंडस्ट्रियल एरिया है लेकिन वहां पर नोएडा के जैसा प्रदूषण नहीं है शहर व्यवस्थित तरीके से बना हुआ है l आवासीय क्षेत्र में दूध फल सब्जी दवाई,बच्चों के छोटे क्रेज,छोटे ट्यूशन सेंटर, स्मॉल सलून,ब्यूटी सेंटर के अलावा किसी भी अन्य चीजों को खोलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए l

समाजसेवी विक्रांत तोंगड़ ने कहा कि उद्योग के नाम पर गांव को हानि नहीं पहुंचने चाहिए एवं पर्यावरण सुरक्षित रहने चाहिए l अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने चाहिए l
आज के मीटिंग में शैलेंद्र कुमार वर्णवाल निशा राय विक्रांत तोंगड़ मौजूद रहे l