पीएनबी का मेगा ऋण मुक्ति शिविर सम्पन्न लगभग 402 किसानो ने उठाया लाभ tap news

बदायूँ शहर मे दिनांक 30.01.2021 को पंजाब नैशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे पीएनबी द्वारा एकमुश्त ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। अंचल प्रमुख (महाप्रबंधक) आगरा,  श्री सत्यवान ओहलान एवं बदायूँ मण्डल प्रमुख श्री आर के शर्मा का अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री परमजीत सिंह व मण्डल सस्त्र प्रमुख, विशाल असवाल मुख्य प्रबन्धक, श्री वी के गुप्ता, मुख्य प्रबंधक, रैम (ऋण) प्रमुख श्री. श्याम पासवान , श्री. दीपक कुमार निदेशक  पी.एन.बी. आरसेटी  ने स्वागत किया। महाप्रबन्धक ने कहा की बैंक से ऋण लेना कोई गलत बात नहीं हैं। बड़े – बड़े उद्योगपति से लेकर छोटे व्यापारी, किसान, मजदूरो को इसलिए ऋण दिया जाता है, ताकि वह अपने व्यवसाय एवं अपने परिवार को और आगे बढ़ाये । 
अंचल प्रमुख श्री सत्यवान ओहलान ने लोगों को ऋण सही समय से जमा  करने  एव लोगों को फ़्राड कॉल से बचने व लोगों को जागरूप रहने को कहा i मण्डल प्रमुख श्री आर के शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन किसानो को ऋण मुक्त करने के उद्देश्य से लगाया जाता है आयोजनो का किसानो को लाभ लेना चाहिये। इस शिविर के आयोजन से लगभग 402 किसानो ने लाभ लिया। पीएनबी रैम प्रमुख श्री श्याम पासवान द्वारा 22 ग्राहको को ऋण लगभग 8 करोड़ रूपये की धनराशि के ऋण को स्वीकृत किया गया।