सफदर हाश्मी शहादत दिवस पर स्मृति सभा का आयोजन

नई दिल्ली /कॉमरेड सफदर हाश्मी शहादत दिवस के अवसर पर हर साल की तरह स्मृति सभा और नुक्कड़ नाटक और जनवादी  गीत का आयोजन किया गया।  स्मृति सभा को संबोधित करते हुए #JNU की अध्यक्ष Aishe Ghosh  ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को विकास की जगह विनाश की ओर धकेल दिया है। चाय बेचते बेचते मोदी सरकार ने देश के सार्वजनिक कंपनियों को बेचना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को घर तक जाने के लिए बस और रेल प्रबंध करने के बजाए सब कुछ बंद कर मजदूरों को भूखा मरने पर मजबूर कर दिया। मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की बजाय पिछले 1 साल में ही 15 करोड़ नौजवानों के रोजगार को छीनने वाली सरकार बन गई है । पिछले 6 साल में इस सरकार ने आम आदमी के लिए एक भी काम नहीं किया, बल्कि शिक्षा और रोजगार का निजीकरण करने का काम किया है।  भाजपा-आरएसएस ने देश में नफरत फैलाने के काम को और तेज कर दिया है, ताकि देश की आवाम एकजुट होकर इसका विरोध ना कर पाए। अब मोदी सरकार की नजर देश के अन्नदाता की जमीन पर है जिसे बड़ी मेहनत करके जंगल काटकर  अन्नदाता ने खेती के योग्य बनाया है।  देश का अन्नदाता जिसने लॉक डाउन में भी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया था उसको भी बर्बाद करने के लिए करोना के आपात काल में  मोदी सरकार ने अपने अडानी अंबानी  मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी कृषि कानूनों को अलोकतांत्रिक तरीकों से संसद में पास करवा लिया। पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से इतनी ठंड में हमारे अन्नदाता सिंधु, टिकरी और अन्य बॉर्डर पर डटे हुए हैं और हर रोज एक किसान की मृत्यु हो रही है । मोदी सरकार मूकदर्शक बनकर काम कर रही है और आंदोलन को बदनाम करने पर तुली हुई है। जो सरकार देश की मेहनतकश मजदूर और किसान के साथ नहीं है वह देश प्रेमी नहीं है और ऐसी जनविरोधी सरकार को  हमें एकजुट होकर बदलना होगा। कॉमरेड सफदर हाशमी का यही हमारे लिए संदेश है। स्मृति सभा में पहले जनवादी गीत और फिर जन नाट्य मंच द्वारा नाटक पेश किया गया। इस दौरान  कॉमरेड बृजेश, कॉमरेड के एम तिवारी, वीरेंद्र गौड़ ने भी स्मृति सभा को संबोधित किया।