किसानों और सरकार के बीच आज वार्ता SC में ट्रैक्टर रैली पर होगी सुनवाई

Tap news India deepak tiwari 
दिल्ली बॉर्डर पर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच आज किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत होनी है. नए कृषि कानूनों को लेकर यह बैठक कल ही होनी थी, लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया. सरकार का कहना है कि केंद्र और किसान इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहते हैं, लेकिन इसमें अन्य विचारधाराओं के लोग घुस आए हैं, और इस वजह से गतिरोध खत्म करने में देरी हो रही है.

यह कहते हुए कि नए कृषि कानून किसान समुदाय के हित में हैं, सरकार ने कहा कि जब भी अच्छी चीजें या उपाय किए जाते हैं तो बाधाएं आती हैं और इस मुद्दे को हल करने में अधिक समय लग रहा है क्योंकि किसान नेता अपने तरीके से समाधान चाहते हैं.

बहरहाल, 41 किसान संगठनों के साथ सरकार की बैठक का महत्वपूर्ण 10वां दौर आज के लिए निर्धारित है. इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल उम्मीद जताई थी कि किसान संगठन 10वें दौर की बातचीत में नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के अलावा अन्य विकल्पों पर चर्चा करेंगे. कृषि मंत्री ने किसानों से यह भी अपील की कि वे दिल्ली में 26 जनवरी को अपनी ट्रैक्टर रैली न करें.