आज फिर एक महिला प्राइवेट अस्पताल की चढ़ी मौत की भेंट tap news india


गोला गोकरननाथ खीरी/ संवाददाता आज फिर प्राईवेट  अस्पताल की गलतियों से महिला चढ़ी मौत की भेंट यह मामला पूरा तहसील गोला गोकरण नाथ के  भूतनाथ रोड का है । जहां पर न्यू सुपर हॉस्पिटल के नाम से चलाया जा रहा था। जिसमें डिलेवरी के लिए  रूबी देवी 22 वर्ष पत्नी शिवम वर्मा निवासी सिशनौर  की  डिलीवरी होना था ।घरवाले शाम को करीब 8:00 बजे महिला को न्यू  सुपर हॉस्पिटल भूतनाथ रोड  में भर्ती कराया था ।  भर्ती कराने के बाद में अप्रशिक्षित डॉक्टरों के होते हुए महिला का ऑपरेशन कर दिया गया। जिससे महिला की मौत हो गई। और उसका बच्चा अभी किसी दूसरे अस्पताल में ऑक्सीजन के ऊपर जिंदगी और मौत की सांसे ले रहा है । जब यह घटना हुई तब डॉक्टरों ने न्यू सुपर हॉस्पिटल को बंद करके मृत महिला  शव को हॉस्पिटल के बाहर ही गेट पर छोड़कर  भाग गए । सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो वह अस्पताल पर आए और उन्होंने महिला को मृत पाया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और वह लोग डॉक्टरों के ऊपर आरोप लगाते हुए मृत शरीर को वहीं पर पड़ा रखा। पुलिस प्रशासन को सूचना दी । जिस सूचना से  क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरिक्षक  अरविंद कुमार पांडे, नानक चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह आदि पुलिस बल मौजूद रहा । लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिल पा रहा है। जबकि परिजन लोग पोस्टमार्टम ना करवाने की मांग कर रहे हैं। और डाक्टरों को तत्काल प्रभाव से पकड़ कर अपने सामने लाने के लिए पुलिस बल से यह बातें कह रहे हैं । क्या लगता है ऐसे ही गोला नगर में आए दिन इन प्राइवेट अस्पतालों के अप्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा महिलाओं के प्रति मौत की भेंट चढ़ती रहेंगी ।  बताया जा रहा है कि बांकेगंज सीएससी से कुछ आशा वर्करों ने इस मरीज को यहां पर एडमिट कराया था। आगे जो ठीक तरीके से जांच की जाती है। तो इसमें कई उच्च अधिकारी कटघरे में आएंगे।


✒.........
करूणेश त्रिवेदी 
क्राईम रिपोर्टर लखीमपुर खीरी