भूदान यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन tap news india

उत्तर प्रदेश/आचार्य विनोबा भावे द्वारा जमीदारों से प्राप्त हुई जमीने जो गरीबों को बांटने के लिए आचार्य विनोबा भावे ने जमीदारों से मांगी थी उनका पुत्र कहकर, वह जमीने भूमिहीनों गरीबों को देने के लिए आचार्य विनोबा भावे जी ने कहा था उसमें से पूरे देश के सभी जिलों में कुछ जमीने जमीदारों ने आचार्य विनोबा भावे जी को दान में दी थी और विनोबा भावे जी द्वारा भूदान यज्ञ समिति बनाकर के वह जमीन गरीबों को बांट दी गई थी काफी जगह बहुत से जिलों में वह जमीन गरीबों को भूमिहीनों को बट नहीं पाई थी। आज समाजसेवियों की टोली ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर उनसे मांग की 1952 में अधिनियम के तहत जो जमीन दी गई थी उनको एक रजिस्टर में दर्ज किया गया था जिनका डीएम महोदय के पास एक रजिस्टर में दर्ज हुआ था उन जमीनों को उनके पात्र भूमिहीनों को बांटने की व्यवस्था की जाए और जिन जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा या सरकार द्वारा कब्जा कर लिए गया है उन सब की जांच करके वह जमीन उनके पात्रों को दी जाए एक आरटीआई लगाई गई जिसमें मांग की गई जमीनों का लेखा-जोखा दिया जाए इन समाजसेवियों में प्रमुख रूप से बृजेश कुमार सक्सेना, अनुज कुमार गुप्ता, जेके गुप्ता, बनै सिंह पहलवान,राहुल खेर,  राजकुमार भारती, चेतन, रोहित, हकीम सिंह, विक्रम सिंह, नरेश सिंह आदि समाजसेवियों ने ज्ञापन दिया