आम आदमी पार्टी मधुबन विधान सभा की समीक्षा बैठक संपन्न tap news india

उत्तर प्रदेश पुर्वांचल के मधुबन विधान सभा में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यछ व प्रभारी आदरणीय राजेश यादव जी का क्रांतिकारी शहीदों की धरती मधुबन में विधान सभा अध्यछ श्री सतीश कुमार शक्ति  जी के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विधान सभा प्रभारी आदरणीय कमलेश द्वेदी जी जिलाध्यछ श्री पुष्पेंद्र राणावत जी सहित विधान सभा मधुबन के महासचिव ज्ञानचंद गुप्ता जी  महेश चौहान जी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यछ आदरणीय श्री राम छबीला साहनी जी जिला महासचिव श्री अविनाश जी  देवेंद्र चौहान जी, राजू चौहान जी मधुबन कोषाध्यछ  श्री रामसरीख पाल जी मधुबन विधान सभा मिडिया प्रभारी विपिन चौहान जी श्री छोटेलाल चौहान जी सेराज अली जी, संतोष भारतीय जी जिलाउपाध्यच्छ विक्रमजीत सिंह जी मण्डल मिडिया प्रभारी महफूज अहमद जी, दीपक चौहान जी जिलापंचायत प्रत्यासी आदिल जी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मधुबन विधान सभा कार्यकारिणी समिच्छा बैठक करने पहुंचे श्री राजेश यादव जी कहे कि उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी प्रत्यासी को जीत दर्ज करनी है पंचायत चुनाव आम आदमी का चुनाव होता है इसलिए जनता आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी को वोट देने के लिए लालायित है बस पार्टी के कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर सम्पर्क करना है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जीत आम आदमी पार्टी के लिए विधान सभा चुनाव की तैयारी है इसलिए सभी कार्यकर्ता जीत दर्ज करने कि तैयारी में लग जाएं। विधान सभा अध्यछ सतीश कुमार शक्ति कार्यक्रम के संचालन में कहे कि आजादी के 73 सालों में आम जनता ने आम आदमी ने देश की भ्रस्टाचारी पार्टी सपा बसपा कांग्रेस भाजपा को अपना अमूल्य वोट देकर इनको स्मार्ट बनाया है और खुद अपने आप को जनता सपा बसपा भाजपा कांग्रेस को वोट देकर कंगाल बन चुकि है ,इसलिए आम आदमी पार्टी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा से आम आदमी में खुसी का माहौल है कि अब आम आदमी पार्टी आम जनता आम आदमी को स्मार्ट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के चुनाव में कूद पड़ी है।इसलिए अब जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधान सभा के प्रत्येक ग्राम सभा में कार्यकर्ता  आम जनता से संवाद करेंगे तथा केजरीवाल जी की आम आदमी को स्मार्ट बनाने की सोच जैसे स्मार्ट सरकारी स्कूल घर घर सरकारी राशन डिलीवरी बिजली बिल मुफ्त स्मार्ट मोहल्ला स्वास्थ्य  क्लिनिक तथा भ्रस्टाचार मुक्त शासन प्रशासन प्रदेश के युवाओं के लिए उचित रोजगार की ब्यवस्था इत्यादि को गांव गांव में कार्यकर्ता बताएँगे।इसलिए उठो जागो और संघर्ष करो जब तक उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार नही बन जाती है।