लालू यादव एम्स में भर्ती, तबीयत पर नजर रखने डॉक्टरों की टीम बनी tap news

  Tap news India deepak tiwari January 24, 2021
नयी दिल्ली (आरएनएस)। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बीती रात रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगडऩे के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज और उनकी तबीयत पर नजर रखने के लिये डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। एम्स के हृदय रोग संबंधी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश यादव उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। लालू प्रसाद (71) का झारखंड की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में विभिन्न रोगों का इलाज चल रहा था। रिम्स के निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने इससे पहले कहा था कि लालू प्रसाद को बीते दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शुक्रवार को उन्हें निमोनिया से पीडि़त पाया गया। उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए हमने डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिये उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने का फैसला किया है। लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी अपने पिता की तबीयत बिगडऩे की खबर सुनकर विशेष विमान से रांची पहुंचे थे। परिवार ने रात में लालू से मुलाकात की थी। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर अपने पिता को दिल्ली ले जाने के लिये राज्य सरकार का सहयोग मांगा था।