ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर रूट डाइवर्ट की घोषणा की tni

Noida:संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक किसानों की ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी, जो भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाली जाएगी। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ईस्टर्न पेरिफेरल रोड का जायजा लिया जहां से रैली निकली जाएगी, उन्होने बील अकबरपुर टोल, सिरसा टोल व पलवल बार्डर का निरीक्षण किया व अपने अधीनस्थो को कानून व्यवस्था सम्बन्धि दिशा निर्देश दिये। 

ये तस्वीरे है ईस्टर्न पेरिफेरल रोड का जायजा लेते और अपने अधीनस्थो को कानून व्यवस्था सम्बन्धि दिशा निर्देश देते पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की जिन्होने ईस्टर्न पेरिफेरल रोड का जायजा लिया गया, जिसमे बील अकबरपुर टोल, सिरसा टोल व पलवल बार्डर का निरीक्षण किया।  भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाली जा रही यह ट्रैक्टर रैली ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर दुहाई, डासना बील अकबरपुर, सिरसा होते हुए पलवल जाएगी और वहां से वापस आएगी। 

इस बीच ट्रैक्टर रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है की ट्रैक्टर रैली के दौरान बील अकबरपुर और सिरसा कट से पलवल की तरफ जाने वाले वाहन 12 बजे दिन से सायं 3 तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे, इनको डाइवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार सिरसा कट और बील अकबरपुर से सोनीपत की तरफ जाने वाले वाहन 2 बजे से 5 बजे तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे, उन्हें डाइवर्ट किया जाएगा। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त गेटर नोएडा व अन्य उच्चाधिकारीगण तथा सम्बन्धित थानो का पुलिस बल मौजूद रहा।