खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पहले दिन हुई दौड़

उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने जमकर प्रतिभाग किया। बालक-बालिकाओं की पहले दिन 100 और 400 मीटर की दौड़ हुई।
प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन, ईमानदारी और बहादुरी के स्वाभाविक गुणों को विकास होता है। शारीरिक और मानसिक स्थित सुदृढ़ रहती है। 
शिक्षक अजब सिंह ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही देश का श्रेष्ठ नागरिक है। समाज को उत्कृष्ट और महान बनाता है। 
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि खेलकूद राष्ट्र को स्वस्थ और अनुशासित नागरिक प्रदान करते हैं। बच्चों में भ्रातृत्व की भावना और नेतृत्व क्षमता उभरती है।
100 मीटर की बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में ज्योति पाली प्रथम, रेखा द्वितीय, भारती तृतीय और बालक वर्ग में राजकुमार प्रथम, मोनू साहू द्वितीय, आशीष कश्यप तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर की बालिका वर्ग में रिंकी प्रथम, निशा द्वितीय व दीक्षा दुबे तृतीय रहीं और बालक वर्ग में विशाल शर्मा प्रथम, पवन कुमार द्वितीय व विशाल तृतीय स्थान पर रहे।
शिवानी पाल, पूजा साहू, निधि शर्मा निर्णायक रहीं।
इस मौके पर शालिनी शर्मा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, सुरेश पाल सिंह, नीलोफर, निधि शर्मा, पूर्णिमा सक्सेना, विपिन मिश्रा, रेनू शर्मा आदि मौजूद रहीं।