पैरागान अप्रैल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

 नोएडा, गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने कंपनी मैसर्स- पैरागान अप्रैल प्राइवेट लिमिटेड बी- 37 व 59 होजरी कंपलेक्स फेस टू नोएडा गौतम बुद्ध नगर की दूसरी इकाई बी- 71 व 72 होजरी काम्प्लेक्स फैस-2, नोएडा पर प्रदर्शन किया उक्त कंपनी के प्रबंधकों ने बातचीत के लिए श्रमिकों को और यूनियन नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया जिस पर श्रमिक धरना प्रदर्शन स्थगित कर बातचीत में गए तो वार्ता में प्रबंधकों ने कार्य पर रखने पर असहमति व्यक्त किया और उन्हें कानूनी रूप से चुकता हिसाब देने पर सहमति दी जब श्रमिक इस पर सहमत हो गए तो कंपनी प़बंधको ने लॉक डाउन की अवधि का वेतन, कानूनी रूप से नोटिस वेतन व छटनी मुआवजा देने से मना कर बनी सहमति को तोड़ दिया और इस तरह वार्ता टूट गई जिस पर श्रमिकों ने पुनः तय किया कि 3 मार्च 2021 को पैरागान अप्रैल प्राइवेट लिमिटेड बी- 37 व 59, होजरी काम्प्लेक्स फेस टू नोएडा कंपनी पर अपने-अपने परिवारों को साथ लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे। सीटू नेता राम स्वारथ ने कहा कि कंपनी प्रबंधक श्रम व कारखाना कानूनों का खुला उल्लंघन कर श्रमिकों का आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और 03 मार्च 2021 को कंपनी पर मजदूरों द्वारा दिए जाने वाले धरना प्रदर्शन में सीटू कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

रामस्वारथ
सीटू नेता
9555429548