धूमधाम से मनाई गई सन्त रविदास जी की जयन्ती

आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को जनपद लखीमपुर खीरी के 139 गोला विधानसभा के नगर गोला गोकरननाथ में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद गोला व ह्यूमन वेलफ़ेयर फॉउंडेशन के अध्यक्ष *वारिस अली अंसारी* के आवास पर संत गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनके जीवनकाल पर भी चर्चा की गई संत गुरु रविदास जी भारत के विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने अध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता भाईचारा पर जोर दिया है।

संत रविदास जी ने जीवन भर समाज में फैली हुई कुरीतियां जैसे जात पात के अंत के लिए काम किया है संत रविदास जी ने ऊंच-नीच की भावना तथा ईश्वर भक्त के नाम पर किए जाने वाले विवादों को सारहीन तथा निरर्थक बताया तथा सबको परस्पर मिलजुल कर व प्रेम पूर्वक रहने का उपदेश दिया।

   संत रविदास जी के उपदेश  आज भी समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं इन्हीं गुण के कारण संत रविदास जी को अपने समय के समाज में अत्यधिक सम्मान मिला और इसी कारण आज भी लोग इन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष वारिस अली अंसारी, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अशोक वर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष सोम चंद्र प्रजापति, मृदुल शुक्ला,लाल मोहम्मद अंसारी, राजू भार्गव, नंद किशोर भार्गव , सरदार टीटू सिंह ,  मुकेश भार्गव, राधेश्याम, जलीस अंसारी,सर्वेश गौतम ,, आसिफ अंसारी , अमीर हसन इदरीसी , आरिफ अली मंसूरी, नैमिष वर्मा , मोहन भार्गव , मुन्ना अंसारी और बहुत से समाजवादी कार्यकर्ता एवं साथी गण उपस्थित रहे।