इंदौर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

इंदौर.इंदौर में इंडिगो के प्लेन के कांच में दरार आने पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट इंदौर से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी, लेकिन कांच में दरार का पता चलने पर 22 मिनट बाद ही इसे वापस इंदौर लाया गया। विमान में 94 पैसेंजर सवार थे। सभी को दूसरे प्लेन से चेन्नई के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट नंबर IGO 6195 ने इंदौर से चेन्नई के लिए मंगलवार दोपहर 3 बजकर 41 मिनट पर उड़ान भरी थी। इसके कुछ मिनट बाद 3 बजकर 45 बजे प्लेन के सामने वाले कांच में दरार होने की जानकारी लगी। तब प्लेन इंदौर से 25 नॉटिकल मील की दूरी पर था। इसके बाद प्लेन को वापस इंदौर एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया गया। एटीसी से मंजूरी मिलने के बाद प्लेन को शाम 4 बजकर 3 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।