सातारा में चोरों ने HP की पाइपलाइन तोड़ बर्बाद किया 2 हजार लीटर तेल tap news india

tap news India deepak tiwari 
मुंबई. महाराष्ट्र समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। इस बीच अब पेट्रोल की चोरी भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के सातारा जिले में पेट्रोल पाइप लाइन में छेद कर उसे चुराने का मामला सामने आया है।
तेल तस्करों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की मुंबई-पुणे-सोलापुर रोड की 223 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन में सतारा जिले के सासवड गांव के पास बड़ा छेद किया था। पाइप लाइन से निकलने वाले तेल को एक बड़ी पाइप के सहारे टैंकरों में भरा जा रहा था। कई टैंकर तेल की चोरी भी हुई, लेकिन चोर पाइप लाइन से निकालने वाले तेल को बंद नहीं कर सके और यह तेल आसपास के इलाके में फैल गया।
20 एकड़ खेत हुए खराब
तेल जमीन के नीचे रिसते हुए तीन कुंओं में भी भर गया। इस तेल की वजह से 15 से 20 एकड़ खेती भी खराब हो गई है। कुंओं में तेल भरने की जानकारी मिलने के बाद गांववालों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और मामले का खुलासा हुआ। गांव के रहने वाले रमेश पवार ने बताया, 'तीन कुओं में नारंगी रंग का पेट्रोल ऊपर तक भरा गया है। हम लोग बहुत डरे हुए हैं। खेतों में पेट्रोल फैल जाने के बाद अब लग रहा है कि यहां कभी कोई फसल नहीं हो सकेगी।'
2 हजार लीटर पेट्रोल हुआ बर्बाद
सतारा के एसपी अजय कुमार बंसल ने बताया, 'लोनाद पुलिस थाने में एक तेल चोरी की शिकायत एचपी कम्पनी की तरफ से हमें मिली। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया तो पाया करीब 15 से 20 एकड़ खेती की जमीन में तेल भर गया था। चोरों ने तेल की पाइप लाइन में बड़ा छेद किया था जिससे करीब 2 हजार से ज्यादा लीटर तेल बर्बाद हो गया था। इस मामले में केस दर्ज कर लोकल एलसीबी ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।'
बंसल ने आगे बताया, 'हमने पूरे इलाके को सील कर दिया है। तेल फैल जाने की वजह से यह इलाका ज्वलनशील हो गया है। हाईवे पर लगे CCTV कैमरों की सहायता से हम इस मामले की जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।'