सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने लखनऊ में लगवाया कोरोना का पहला टीका tap news india

बदायूॅ,  27 मार्च शनिवार को सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने अपने पिता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं माता शिवा मौर्य के साथ लखनऊ सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।

सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चलाया जा रहा है। कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने मेहनत की है। टीका स्वदेशी और सुरक्षित है। लोग निडर होकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। कोरोना से बचने के लिए लोग नियमों का गंभीरता से पालन करें। शासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें फेस मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें।