भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 130 वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई tap news india

महानगर कांग्रेस कमेटी नॉएडा द्वारा आज  सेक्टर 37 अंबेडकर पार्क पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव  आंबेडकर जी की 130 वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई ! इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. आंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर 
 श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया गया व उनके जन्मदिन पर मिष्ठान वितरण किया गया ! इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा की बाबा साहेब किसी एक समाज के नेता नहीं थे उन्होंने सभी समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया ! इस अवसर पर बोलते हुए उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव sc-st राजकुमार भारती ने कहा की बाबा साहेब का ज्यादा जोर शिक्षा पर था ! शिक्षा के सहारे ही वो सर्व समाज की स्थापना करना चाहते थे ! एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना ने कहा की बाबा साहेब का जोर रास्ट्र निर्माण पर था, जिसके द्वारा वो भारत को एक समर्धी व शक्ति शाली देश के रूप में देखना कहते थे    !  इस अवसर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना ने कहा की आज कुछ स्वार्थी लोग  उनके बनाये गए धर्म निरपेक्ष  संविधान को बदलना चाहते हैं ! जिनका यह सपना भारत की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी ! 
             इस अवसर पर उपस्तिथ  लोगों में महानगर अध्यक्ष साबुद्दीन ,उपाध्यक्ष राजकुमार भारती, एआईसीसी दिनेश अवाना, उपाध्यक्ष प्रमोदशर्मा,गौतम अवाना , कुलदीप त्रिपाठी,रिजवान चौधरी ,लियाकत चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सविंदरयादव,यतेंद्र शर्मा, दानिश सैफी, कैलाश शर्मा, शिवम शर्मा, नरेंद्र भाटी, उषा शर्मा महिला अध्यक्ष, ऋषि गौतम, रणवीर भाटी, कर्मवीर अबरार अंसारी ,हैप्पी अवाना, नेत्रपाल अवाना,विक्रम चौधरी,आदि उपस्तिथ रहे !