गांव में गंदगी का अंबार ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा ज्यादा

उघैती (बदायूं) गोविंद राणा/ब्लॉक बिसौली क्षेत्र के गांव छिवऊ कलां में नियमित सफाई नहीं होने से गांव में गंदगी व्याप्त है। ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। गांव में तैनात सफाईकर्मी अनियमित रूप से गांव में आता है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंदगी के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधान ओर सचिव  इस ओर ध्यान नही दे रहे है। ग्राम छिबऊ कलां के ग्रामीणों का कहना है कि नियमित सफाई नहीं होने से नालियों में सिल्ट जमा हो गई है, सडक़ों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इन हालातों में लोगों को दुर्गंध के बीच रहना पड़ रहा है। अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में गांव की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। बरसात के मौसम में लोगों को संक्रामक बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। सफाई कर्मी के नियमित गांव में नहीं आने से नाली, नाले, खडंजा, सडक़, पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल, विद्यालय परिसर आदि स्थलों की सफाई नहीं हो पा रही है।