शैलेश पाठक दातागंज में लगाएंगे राहत शिविर tap news india

बदायूँ गोविंद राणा /दातागंज। हम हैं संस्था के संस्थापक डा. शैलेश पाठक ने आज दातागंज विधानसभा क्षेत्र में अपना गांव बचाओ अभियान के तहत कोरोना मेडिकल राहत शिविर शुरु कर दिया। उन्होंने इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण अंचल में गांव-गांव कैंप लगाकर संदिग्ध कोरोना मरीज एवं घरों में क्वारंटीन मरीजों को मुफ्त दवा के अलावा जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण शुरु कर दिया।  
डा. शैलेश पाठक ने आज हम हैं संस्था के अपना गांव बचाओ अभियान के तहत कोरोना मेडिकल राहत शिविर की ग्राम कांसपुर से शुरुआत की। इसके अलावा आज सराय गांव में भी शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना मेडिकल राहत शिविर में वह भारत सरकार द्वारा अधिकृत दवा का मुफ्त वितरण कर रहे हैं। आज दो गांव में कैंप लगाया है। इसी प्रकार से दातागंज विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में कैंप लगा कर संदिग्ध कोरोना मरीज एवं घरों में क्वारंटीन लोगों को मुफ्त में कोरोना की दवा देंगे। साथ ही जरूरतमंदों को राशन सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे। वह अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही ग्रामीण अंचल में मास्क, सैनेटाइजर और जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले मुख्यमंत्री से दातागंज विधानसभा क्षेत्र में तीन कोरोना अस्पताल बनाने की मांग की थी। जिसमें से मात्र एक समरेर में कोविड सेंटर शुरु हुआ है, जिसमें अभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं शुरु नहीं की गई है। जबकि सौ किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली विधानसभा क्षेत्र में तीन कोविड सैंटर होना जरूरी हैं। उसावां व उसहैत को शामिल करना भी बहुत जरूरी है।