घर में रखी हुई इन वस्तुओं से पनपता है ग्रह दोष जाने उनकी ग्रह स्तिथि

कहते हैं दोस्तो कि अब भाई भाई अलग हो गये यानी दो चूल्हे या अधिक ये तो सभी जानते हैं की भाई मंगल का प्रतीक है ओर घर में रसोई में जलाने वाले चूल्हे भी मंगल है जब भी घर में चूल्हे एक से अधिक हो जायें तो समझो आपका मंगल नकारात्म होने लगा है कई लोग शोख से भी दो तीन चूल्हे रखते हैं मंगल ताकत का कारण भी है इसलिये संगठन में शक्ति है कहा गया है रावण के हारने का कारण मंगल ही था राम के जीत का कारण भी मंगल ही था एक का भाई अलग था ओर एक के साथ था ॥ 
पीतल के बर्तन बुजर्गों के समय के पड़े हों ओर उनको उपयोग में नहीं लाया जा राहा तो सूर्य के गुण खराब होंगें चाहे उच्च ही क्यों ना हो 
घर में पुस्तकों का भंडार हो जो काम नहीं आ रही हो या धार्मिक पुस्तकें मूर्तियां जिनकी पूजा ना हो तो आपका बृहस्पति खराब होगा ॥ 
लोग क्या करतें हैं कि खाली आर्टिफिशियल पॉट घर में रखते हैं कुछ लोग मटके भी खाली रखते हैं कुछ औंधे भी रख देते हैं गांव में छत पर नवरात्रि के कलश भी पड़े राहतें हैं ऐसे लोगों का बुध खराब होगा ओर जो लोग छत पर औंधे रखते है उनका तो बुध राहु का संगम सब चीज़ों को खराब करेगा कारण यह कि छत राहु है ओर खाली मटका बुध है ॥ 
कटे फटे कपडे  बिस्तर अस्त व्यस्त तकियों के कवर फटे हों तो शुक्र खराब होगा ॥ 
देर से सोना देर से उठने की आदत चाचा ताऊ से खराब सम्बंध घर में सीलन लोहा लकड़ी का भंडार जो काम ना आये तवे चिमटे अगर पड़े हो ओर काम नहीं आये तो शनि खराब की ओर इशारे करतें हैं ॥ 
जब कबाड़ इकटठा हो जाये कोयला जंग लगा लोहा बारिश में भीगी लकड़ी खोटे सिक्के घर में पड़े हो तो राहु एक्टिव होता जायेगा ओर परेशानी बढती जायेगीं ॥ 
घर में टेबल खुर्शिया पलंग के पाये या चार पाई कोई भी टूटी फूटी अवस्थाओं में हो तो केतु को खराब समझे ॥ 
घर में टोंटियाँ झरने लगे नल खराब हों चंद्र को खराब करेंगे 
ऐसे तो बहुत से लक्षण हैं मगर सूक्ष्म तौर पर बताया है इसलिये ऐसे लक्षण आपको दिखे तो ठीक करवाये ओर उन वस्तुओं को उपयोग में लाये अन्यथा घर से निकाल दें