MOBILE सपने में मोबाइल देखने से क्या होता है कुदरत का इशारा

शंकर झा
सपनों की दुनिया बड़ी विचित्र है, आज हम आपके लिए सपने में मोबाइल देखने का मतलब क्या होता है इस बात की जानकारी लेकर आऐ है |
दोस्तों आज टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो चुकी है। मोबाइल तो हर छोटे बड़े उम्र के लोगों तक अपनी पहुंच बना चुका है | कई लोग तो हाथ में एक से ज्यादा मोबाइल लेकर घूमते हैं | मोबाइल हमारा काम आसान कर देता इसीलिए मोबाइल का आज के समय में बड़ा महत्व है | आज हम आपको सपने में मोबाइल देखने का क्या महत्व है इसकी जानकारी देने वाले है | कृपया इसे ध्यान से पढ़ें |
सपने में मोबाइल देखना शुभ या अशुभ :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में हमारे साथ क्या ह़ो सकता है। लेकिन जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक इसी तरह सपने में मोबाइल देखना शुभ और अशुभ दोनों माना जाता है | लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आपने सपने में मोबाइल किस अवस्था में देखा हैं | इसीलिए आपको सपने में दिखाई दिया हुआ मोबाइल किस अवस्था में देखा है उस पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए |
सपने में मोबाइल देखना : 
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोबाइल देखना शुभ संकेत के तरफ इशारा करता है | सपने में मोबाइल देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके घर खुशियां प्राप्ति होने वाली है | हो सकता है आपको धन लाभ होने वाला है और इसीलिए आपको सपने में मोबाइल दिखाई दिया है |  
सपने में मोबाइल खरीदना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोबाइल खरीदना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको नई सफलता मिलने वाली है जिसके चलते आपके घर खुशियों का माहौल होगा | सफल होने के साथ आपका कद पहले से ज्यादा बढ़ सकता है और इसीलिए आपको खुश होना चाहिए कि आपको सपने में ऐसा दृश्य दिखाई दिया है |
सपने में मोबाइल बेचना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोबाइल बेचना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके घर खुशियों की कमी हो सकती है | हो सकता है कि खुशियों में कमी होना आपके किसी भूल से हुई है | इसीलिए आपको इस स्थिति के जवाबदारी लेनी चाहिए और खुशियां वापस से आ जाए इसका तरीका ढूंढना चाहिए |
मोबाइल खराब होना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोबाइल खराब होना इस बात का इशारा करता है कि आने वाले समय में आपका अपने नजदीकी मित्र, पारिवारिक सदस्य या जिस क्षेत्र में आप कार्य करते हैं उनके साथ मतभेद होने वाला है | मतभेद के कारण आपको बड़ा नुकसान भी पहुंच सकता है | इसीलिए सपने में मोबाइल खराब होना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है |
मोबाइल रिपेयर करना
दोस्तों सपने में मोबाइल रिपेयर करना यह सूचित करता है कि आप लंबे समय से किसी के साथ खराब हुए रिश्ते को ठीक करने में लगे हैं | यदि आप पूरी निष्ठा से संबंध अच्छा बनाना चाहते हैं तो यकीनन आपके रिश्ते पहले से बेहतर होंगे और आने वाले समय में आपके संबंध नऐ कीर्तिमान हासिल करेंगे | इस तरह सपने में मोबाइल रिपेयर करना संबंध ठीक करने की ओर इशारा करता है |
सपने में मोबाइल चोरी होना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोबाइल चोरी होना यह दर्शाता है कि अचानक से आपके घर कोई परेशानी या बीमारी की एंट्री होने वाली है | हो सकता है आप या आपके घर के किसी सदस्य को रोग ने अपनी चपेट में ले लिया हो | ऐसे समय में आपको अपनी और अपने परिजनों की सेहत पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए और जितना हो सके उतना बाहर का खाना बंद करना चाहिए और पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए | इसीलिए सपने में मोबाइल चोरी होना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है |
मोबाइल चोरी करना
दोस्तों यदि आप खुद को किसी और का मोबाइल चोरी करते हुए देखते हैं तो यह अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है | यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप के खुशियों को नजर लग सकती है | हो सकता है कि कोई व्यक्ति चाहता हो कि आपके घर से खुशियां दूर हो जाए और आपके परिवार मे झगड़े उत्पन्न हो जाए | ऐसे समय में आपको परिवार को एकजुट रखना चाहिए अन्य लोगों पर नजर रखनी चाहिए जो आपके घर का बुरा चाहते हैं | सपने में मोबाइल चोरी करना खुशियों को नजर लगना है इसीलिए यह सपना अशुभ माना जाता है |
सपने में मोबाइल टूटना
दोस्तों यदि आप सपने में मोबाइल को तोड़ते हुए देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपकी कोई मनोकामना टूट सकती है | वर्षों से की हुई तपस्या असफल होने की संभावना ओर इशारा करता है |  ऐसे समय में आपको अपने मेहनत और बुद्धिमानी पर विश्वास करना चाहिए ऐसे समय में यदि आपनी सूझबूझ से कार्य करेंगे तो आपका अधूरा कार्य अवश्य पूरा होगा, इसी सोच के साथ आपको आगे बढ़ना चाहिए |
सपने में बहुत सारे मोबाइल देखना 
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बहुत सारे मोबाइल देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको बहुत सारी छोटी छोटी खुशियां मिलने वाली है | अक्सर हमें छोटी छोटी खुशियां बड़ी खुशी से ज्यादा आनंदित करती है | इसीलिए सपने में बहुत सारे मोबाइल देखना शुभ संकेत कि ओर इशारा करता है | यह सपना हमें यह भी सूचित करता है कि आपके घर आनंद का माहौल उत्पन्न होगा जिसके चलते आपके घर के सभी छोटे-बड़े खुशी से झूम उठेंगे |
सपने में मोबाइल कवर देखना 
दोस्तों सपने में मोबाइल कवर देखना यह दर्शाता है कि आप बहुत ध्यान देकर कोई कार्य करते हैं | आपको अपना परिवार बहुत प्यारा है और आप उनके देखभाल का ख्याल रखते हैं | आपको अपने परिवार से बहुत प्रेम है और परिवार के किसी सदस्य को कोई तकलीफ ना हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं | इसीलिए आपको इस बात से खुश होना चाहिए |
कीपैड वाला फोन देखना 
दोस्तों यदि आपने सपने में बटन वाला फोन देखते हैं तो यह सपना ये दर्शाता है कि आपको अपनी बीती हुई जिंदगी याद आ रही है | हो सकता है कि वर्तमान समय में आप अपने पुराने मित्र, अच्छे पल को याद कर रहे हैं और आपको मिक्स फीलिंग आ रही है | सपने में कीपैड वाला फोन देखना बीती पुराने बातों और पलो को याद करते हुए आप अपनी वर्तमान जिंदगी जी रहे हैं इस बात का इशारा है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए कि आपको ऐसा सपना आया है |
सपने में मोबाइल पर बातें करने 
दोस्तों यदि आप सपने में मोबाइल पर बातें करते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना दर्शाता है कि आने वाले समय में आप पर मुश्किल आ सकती है | हो सकता है कि किस बात से आप परेशान हैं परेशानी के कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है | परेशानी दूर करने के लिए आप अपने मित्र यहां नजदीकी परिजनों से बातें कर रहे हैं इस बात को सूचीत करता है यह सपना | इसीलिए सपने में मोबाइल पर बातें करना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है |
सपने में टच स्क्रीन वाला मोबाइल देखना
दोस्तों यदि आपको सपने में टच स्क्रीन वाला मोबाइल दिखाई देता है तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप नए मित्र बनाने वाले हैं | नए दोस्तों के साथ आपकी दोस्ती गहरी होने वाली है और इसीलिए यह सपना नई दोस्ती की शुरुआत का है इस बात की ओर इशारा करता है |